परसपुर गोंडा। आग लगने से एक व्यक्ति का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया।
घटना विकास खंड परसपुर अंतर्गत ग्राम भौरीगंज की है। सोमवार को दोपहर बाद यहां के निवासी नूरआलम के छप्पर के घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। कुशल था कि भारी संख्या में गांव के लोग पहुंच गये और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया, नही तो पूरा गांव जलकर राख हो जाता। मगर नूरआलम के घर को नही बचाया जा सका, उनका घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया। तहसीलदार पुष्कर मिश्रा ने बताया कि हल्का लेखपाल को मौके पर भेजा गया है