नवाबगंज(गोंडा) क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के निर्मल पुरवा रात में करीब 01 बजे संजीरा पत्नी मुन्ना के फूस के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटों ने पड़ोस की पूनम पत्नी रामबाबू के छप्पर के आशियाने को भी अपने आगोश में ले लिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया लेकिन तब तक दोनों घरों की हजारों की गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दलित सेना के प्रदेशीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरा भैया ने बताया कि आग लगने से दोनों घरों में रखी साइकिल, भूसा, अनाज, बिस्तर, कपड़े, आदि जलकर राख हो गए हैं। दोनों परिवारों की लगभग 50 हजार रुपये की गृहस्थी जलकर राख हो गई है। जिसकी सूचना स्थानीय लेखपाल को दे दी गई है। शेरा भैया के द्वारा तत्काल यथासंभव सहायता भी दोनों परिवारों को दी गई। इस मौके पर कल्यानपुर के प्रधान प्रतिनिधि राज नारायण भी मौजूद रहे।
Categories
अज्ञात कारणों से लगी आग में दो घरों की हजारों की गृहस्थी जलकर हुई राख।
