राजस्थान के भौगोलिक स्थिति और वातावरण से आप लोग परिचित ही होंगे की कैसे ऐसे क्षेत्रों में लोग जहां चारो तरफ रेतों और रेगिस्तानों का घेरा रहता है,गर्मी रहती है कैसे अपना जीवन यापन करते है। अज्योर पावर सोलर कंपनी राजस्थान जोधपुर डिस्ट्रिक्ट में बाप तहसील में काफी वर्षों से सोलर एनर्जी के ऊपर काम कर रही है और साथ-साथ इस क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए भी काम कर रही है। अज्योर पावर कंपनी के इस क्षेत्र में बहुत बड़े इलाके में सोलर प्लांट हैं। अज्योर पावर कंपनी इस क्षेत्र में रोजगार देने के साथ-साथ गांव के विकास के लिए भी योगदान करती रही है। इसी कड़ी में अब अज्योर पावर कंपनी द्वारा राजस्थान जोधपुर डिस्ट्रिक्ट में बाप तहसील के बावड़ी बारासिंघा और कान सिंह की सिड गांव में कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है जोकि निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करेगा। पीआरएसडी कंपनी द्वारा इस पूरी कार्यक्रम योजना को पूरा किया जाएगा।
इस केंद्र पर सोलर पैनल इंस्टालेशन का स्पेशल कोर्स करवाया जाएगा क्योंकि इस क्षेत्र में इसकी आवश्यकता सबसे अधिक है और यह ट्रेनिंग यहाँ के निवासियों के लिए रोजगार के एक अच्छा साधन बन सकती है। इस सेंटर के उद्घाटन के मौके पर प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी के अलावा अज्योर पावर सोलर कंपनी के सी एस आर के अधिकारी श्री सुमित बारात, सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी श्री कुलदीप जी, कान सिंह की सिड गांव के सरपंच श्री कृष्ण पाल जी व गांव के अन्य प्रभावशाली लोग और पीआरएसडी कंपनी के डायरेक्टर श्री शिवधर दुबे के साथ श्री अमित सागर, श्री प्रवीण गर्ग, कॉर्डिनेटर अतुल शुक्ला, पवन कुमार, अखिलेश सिंह भी शामिल हुए और लोगो को प्रोत्साहित और मार्गदर्शित किया। यह ट्रेनिंग 8 महीने तक चलेगी जिसमे 6 महीने की ट्रेनिंग सेंटर पर होगी व 2 महीने की ट्रेनिंग सोलर प्लांट पर दी जायेगी।