बालपुर(गोंडा)।गोंडा राजधानी मार्ग पर गोंडा की तरफ से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर मे घुस गया। संयोग से घर मालिक मौके पर नही थे। तथा उनकी बहू दो दिन पहले बच्चो को लेकर मायके चली गयी थी। घर पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक व एक महिला सवारी जो लोगो ने 108 से जिला अस्पताल भेजवाया है।
कोतवाली करनैलगंज के बालपुर चौकी क्षेत्र
परसागोण्डरी गुरुपुरवा निवासी राम लक्ष्मण ओझा ने बताया कि गर्मी अधिक होने से घर के बाहर बैठे थे तथा बहु मायके चली गयी है इससे कोई बड़ी घटना नही हुई लेकिन मकान पूरी तरह क्षत्रिग्रस्त हो गया है। जिससे करीब 4 लाख का नुकशान हो गया है।ट्रक चालक व एक महिला जो ट्रक में बैठी थी उन लोगो को चोट लगी है जिन्हें जिला अस्पताल भेजवाया गया है। बालपुर चौकी प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने मौके पर पहुँचकर ट्रक मालिक से फोन पर बात किया है।