केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को अमेठी के दिछौली गांव पहुंचकर चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों से रूबरू हुईं। सासंद स्मृति ईरानी की मौजूदगी में अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान गांव के लाभार्थियों ने अपनी बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से शासन से मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। इससे पहले सोमवार सुबह स्मृति ईरानी ने सीएम योगी से लखनऊ में मुलाकात की।
Categories
अमेठी : लखनऊ में सीएम योगी से मिलने के बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से ली विकास की जानकारी
