अयोध्या में थाना रौनाही क्षेत्र में स्कूल बस पलटने से हड़कंप मच गया।जिसमे 10 छात्र घायल हो गए।ये शुक्रवार को यह घटना थाना रौनाही क्षेत्र के महोली गांव में हुई।घटना के बाद कुछ बच्चों को गंभीर स्थिति में जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया है।दरसअल चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज की थी बस गोडावा से डेलू आभारी जाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर गन्ने के खेत में पलट गई। कुछ बच्चों को देवरा कोर्ट स्थित एक निजी डॉ के चिकित्सालय में उपचार करा कर घर भेज दिया गया।इस घटना में नित्या वर्मा उम्र 7 साल गंभीर घायल है।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बस का चालक विकलांग था जिसे ग्रामीणों ने खुद बस से बाहर निकाला।वहीं इस मामले पर क्षेत्राधिकारी सदर शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि सभी बच्चों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया हैl उन्होंने बताया कि बस कच्ची सड़क से गन्ने के खेत में उतर गई जिससे घटना हुई।
Categories
अयोध्या में थाना रौनाही क्षेत्र में स्कूल बस पलटने से हड़कंप मच गया।
