मसकनवा(गोंडा) कस्बे का मुख्य चौराहा संकरा होने तथा बाजार बडे़ वाहनों के ज्यादा आवागमन ने कस्बे में जाम की समस्या बढ़ा दी है। सुबह हो या शाम चौराहे पर रोज जाम लगा रहता है। चल रहे सहालग के मौसम में दो पहिया, चार पहिया व बड़े वाहनों के ज्यादा आवागमन से चौराहे पर रोज घंटो जाम लग जाता है। बाजार में सड़क के पटरियों तक अतिक्रमण होने के कारण कस्बे में रोज लगने वाले जाम से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कस्बे का मुख्य चौराहा काफी संकरा होने के कारण एक भी बडे़ वाहन के गुजरने पर गौराचौकी, मनकापुर, छपिया बभनान सहित चौराहे के दक्षिण रेलवे क्रासिंग के उस पार तक बडे़ व छोटे वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। चौराहे के दक्षिण रेलवे क्रासिंग बंद होने पर जाम की समस्या और भी विकट हो जाती है। बाजार में बडे़ वाहनों द्वारा सड़क पर वाहन को खड़ाकर लदे हुए सामान को उतारने तथा सड़क पर वाहनों को खड़ी कर देने से आए दिन जाम लगता है। लंबी दूरी तक लगे जाम को खाली करवाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन को घंटो मशक्कत करनी पड़ती है। चौराहे से रेलवे क्रासिंग के दक्षिण तक लगने वाले जाम में पीएचसी मसकनवा में प्रसव पीड़िता को ले जानें वाला एंबुलेंस भी आए दिन जाम में फंसा रहता है। जाम लगने से पीएचसी जानें वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को जाम से जूझना पड़ता है। विद्यालयों से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र छात्राएं भी जाम में फंसकर काफी परेशान होते हैं। बाजार के मुख्य चौराहे सहित पूरे बाजार में सड़क की पटरियों पर भारी अतिक्रमण के चलते चौराहे व सभी मार्गों पर आए दिन लगने वाले लम्बे जाम के कारण ब्लाक मुख्यालय, पीएचसी, रेलवे स्टेशन, डाकघर, गैस एजेंसी आदि स्थानों पर जानें वाले राहगीरों को जाम में फंसना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने जाम की समस्या से निजात पाने के लिए मसकनवा बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है।
Categories
कस्बे का मुख्य चौराहा संकरा होने तथा बाजार बडे़ वाहनों के ज्यादा आवागमन ने कस्बे में जाम की समस्या बढ़ा दी
