करनैलगंज गोंडा। लखनऊ गोंडा हाईवे पर कार से रोडवेज बस टकराकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। इससे कार व बस दोनों वाहन बहुत क्षतिग्रस्त होने के साथ ही 24 यात्री घायल हो गए। घायलों में 7 लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। इनमें से 4 लोगों की हालत ज्यादा नाजुक बताई गई है। घटना भंभुआ पुलिस चौकी व ग्राम मसौलिया के बीच की है।
मसौलिया गांव के पास हाइवे के एक साइड पर पुलिया का निर्माण/मरम्मत कार्य चल रहा है। इससे एक साइड का आवागमन बन्द कर दिया गया है। दोनो तरफ से आने वाले वाहन हाइवे के एक ही साइड पर होकर आते जाते है। रविवार को दोपहर बाद एक कार लखनऊ की तरफ से आ रही थी। अभी वह ताले पुरवा गांव के पास पहुंची ही थी कि गोंडा की तरफ से जा रही रोडवेज बस कार से टकराकर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
सूचना पाकर सीओ मुन्ना उपाध्याय, कोतवाल सुधीर कुमार सिंह, भँभुआ पुलिस चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ला मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकलवाया। सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। वहां सभी घायलों का उपचार किया गया। कार में सवार चार लोग सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में कुल 42 लोग सवार थे। इनमें से 19 घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल करनैलगंज पहुंचाया गया।
वहां प्राथमिक उपचार के बाद संदीप सिंह 33 वर्ष, रूबी सिंह 30 वर्ष, दीपक सिंह 26 वर्ष, मंगल 23 वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर शाहपुर थाना कर्नलगंज, सुनील बाबू 58 वर्ष निवासी सीतापुर, सुरेंद्र बहादुर 70 वर्ष, प्रद्युम्न सिंह 42 वर्ष निवासी उन्नाव, अमर बहादुर 28 वर्ष निवासी बस्ती को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया।
शिखा सिंह 23 वर्ष निवासी नादरगंज लखनऊ एससीपीएम की मेडिकल स्टूडेंट, रामराजी 23 वर्ष निवासी ग्राम हीरापुर शाहपुर, संजय सिंह 40 वर्ष निवासी ग्राम सालपुर धौताल कोतवाली देहात गोंडा, सुशील कुमार 32 वर्ष, धनराजी 34 वर्ष, सरिता 14 वर्ष निवासी टेढ़ी बाजार जिला बलरामपुर, लज्जावती 60 वर्ष, हरसिमरन 5 वर्ष, कमल 12 वर्ष, नंदकिशोर 1 वर्ष, सीमा 30 वर्ष निवासी ग्राम शांति नगर थाना कटरा बाजार का इलाज करके घर भेज दिया गया।
चिकित्साधिकारी डॉ. मुदस्सिर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद आठ घायलों को जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है। सीओ मुन्ना उपाध्याय ने कार व बस की टक्कर में 8 लोगों को घायल होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।