मनकापुर(गोंडा)।किशुनदास पुर गांव में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर ईंट पत्थर चले।जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव निवासी श्री निवास पुत्र उदय नारायण ने कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि रविवार की सुबह विपक्षी गण देवता उपाध्याय व पंचम उपाध्याय पुत्र गण भगौती उपाध्याय ने उसके दरवाजे पर जबरन नाली खोदने लगे।जब ऐसा करने से मना किया गया तो मार पीट पर आमादा हो गए।हल्ला गुहार सुनकर आसपड़ोस के लोगों को आते देख कर सर पर ईंट से प्रहार करके धमकी देते हुए भाग गए।जिसमे पीड़ित को काफी चोटें आई हैं।वहीं दूसरे पक्ष के देवता पुत्र देवकी प्रसाद ने लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि पुरानी नाली का पूर्व में दोनों पक्षों का समझौता हो गया था।फिर भी विपक्षी गण नाली पर दीवार उठाने लगे।जिसे रोका गया तो अंकित,लल्लन विकास,अमित मारने लगे।बीच बराव करने आये भाई शत्रुधन उपाध्याय,रघुनायक उपाध्याय को भी मारपीट पीट कर लहूलुहान कर दिया।इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से छह लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी की रिपोर्ट दर्ज किया है।कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
धारा-504,506,323,336