Categories
गोंडा लाइव अपडेट

कौड़िया क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस के दौरान करंट लगने से दर्जनभर युवक घायल, सभी घायलों का सीएचसी कटरा बाजार में किया गया इलाज

कौड़िया गोंडा। मोहर्रम जुलूस में मंगलवार को सद्दा मिलान को लेकर क्षेत्र के तसजियादारों का जुलूस इकट्ठा हुआ। इसी बीच हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 12 से ज्यादा युवक घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें सीएचसी कटरा बाजार पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार किया गया है, सबकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

घटना थाना कौड़िया बाजार के भगहरिया पूरे मितई चौराहा के पास की है। वहां मोहर्रम का जुलूस कुड़िया गांव से बैरागी पुरवा, दर्जी हाता होते हुए अहियाचेत के कर्बला को जा रहा था। राजेश्वरी सिंह डिग्री कालेज के पास सड़क से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार से ताजिया टकरा जाने से उसमे अचानक करंट उतर आया।

इसकी चपेट में आकर भगहरिया पूरे मितई निवासी इरशाद (33), दिलशाद (14), फरीद (19), अफजाल(32), हाकिम अली (25), निसार अहमद(13), तौहीद अहमद (11), हासिम अली (20), कासिम अली (18), आरिफ (10), सुबराती (35) झुलस गए।

इससे मौके अफरातफरी मच गई व हंगामा हो गया और भगदड़ का माहौल व्याप्त रहा। सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार लाया गया वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य बताई गई। चिकित्साधिकारी डॉ. अमित भारती ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष मदन लाल गौतम ने बताया कि हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर यह हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *