करनैलगंज गोंडा। खेत की जुताई करते समय चलते ट्रैक्टर के सामने एक महिला ने अपनी मासूम बच्ची को फेंककर जुताई रोकने का प्रयास करते हुए विरोध करने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम लालेमऊ का है। यहां के निवासी दान बहादुर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दिया है। इसमें कहा गया है कि वह चार भाई हैं, सभी को बराबर हिस्सा मिला हुआ है। सभी अपने अपने हिस्से पर काबिज भी हैं। वह अपने खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर खेत में पहुंचा था, उसी बीच उसके भाई की पत्नी अपनी दूध मुही बच्ची को लेकर पहुंची और ट्रैक्टर के आगे फेंककर खेत जोताई का विरोध करने लगी। पीड़ित का आरोप है कि इसके पूर्व पंचायतन चारो भाई का हिस्सा अलग हुआ था।फिर भी उसका भाई उसके कार्य में अपनी पत्नी से अवरोध उतपन्न करा रहा है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है मौके पर पुलिस बल भेजा गया है।।