बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर विकास खंड हलधरमऊ क्षेत्रवासियों व सपा के जिला उपाध्यक्ष ने बिजली विभाग के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
सपा जिला उपाध्यक्ष मसूद खां ने बताया कि भीषण गर्मी से लोग बिलबिला रहे हैं। बिजली के आने जाने का कोई शेड्यूल नहीं है। गर्मी से दिन किसी तरह बीत जाता है लेकिन रात में लोग सड़कों पर टहलने के लिए मजबूर हैं। विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली विभाग से कई बार शिकायत की गई, सीएम को ट्वीट भी किया इस पर भी कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि यदि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वह क्षेत्र की जनता के साथ सड़क जाम करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।