करनैलगंज गोंडा। गोंडा – लखनऊ हाईवे पर आज फिर एक सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया है। घटना थाना जरवल रोड अंतर्गत ग्राम रन्नी जोतौरा निवासी युवक कर्नलगंज जरवल की तरफ बाइक से जा रहा था। अभी वह भुलियापुर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकराकर खाई में जा गिरा। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे खाई से निकाल कर 108 एम्बुलेंस बुलाया। जिसके माध्यम से उसे सरकारी अस्पताल मुस्तफाबाद पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। ग्राम बुढ़वलिया निवासी विनय मौर्य ने बताया कि युवक ने गांव का नाम तो किसी तरह बताया मगर गम्भीर रूप से घायल होने की वजह से उसकी आवाज लड़खड़ाने लगी और वह अपना नाम साफ नही बता पाया। भँभुआ पुलिस चौकी प्रभारी वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया। कि भुलियापुर मोड़ के पास संकेतक बोर्ड से टकराकर एक व्यक्ति को खाई में गिरने की सूचना मिली थी। जब तक हम लोग वहां पहुंचे तब तक उसे अस्पताल भेजवाया जा चुका था।
Categories
गोंडा – लखनऊ हाईवे पर आज फिर एक सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल
