सेना में युवाओं की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से घोषित अग्निपथ स्कीम के विरोध में गुरुवार को शहर में सैकड़ों युवा सड़कों पर उतर आए। युवाओं ने केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। युवाओं का कहना था कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम के जरिए हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। प्रदर्शन कर रहे एक युवा ने कहा कि सरकार ने हमारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है । बीते दो-तीन साल से हम लोग सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। इसमें हमारे घर वालों ने मोटी रकम खर्च की है। अब सरकार सिर्फ 4 साल के लिए हमें सेना में भर्ती करना चाहती है। इस मौके पर मौजूद अफसरों ने युवाओं को शांत कराया। इसके बाद 5 युवाओं का प्रतिनिधिमंडल वार्ता करने के लिए कलेक्ट्रेट रवाना हुआ।
Categories