गोंडालाइव अपडेट
कोरोना के बढ़ते मामले देख जिला अस्पताल गोंडा में एक माह का सेवा विस्तार
जिले में कोरोना के रफ्तार पकड़ने के बाद कोविड लेवल टू अस्पताल में कार्यरत 62 आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों को एक माह का सेवा विस्तार दिया गया है। इन कर्मचारियों की सेवा 31 मार्च को ही समाप्त हो गई थी। सेवा विस्तार का पत्र मिशन निदेशक ने मंगलवार को ही जारी किया है। सेवा विस्तार मिलने के कर्मचारियों ने हर्ष जताया है।
स्वशासी मेडिकल कॉलेज में मर्ज किए गए जिला अस्पताल परिसर में ही कोविड लेवल टू अस्पताल स्थित है। टाटा की ओर से पोषित इस अस्पताल में सभी अत्याधुनिक जांच उकरण व इलाज से संबंधित मशीनें उपलब्ध हैं। 200 बेड के इस अस्पताल में 30 बेड वेंटिलेटर की सुविधाओं से लैस हैं। यही नहीं अत्याधुनिक आईसीयू में भी 17 बेड मौजूद हैं।