गोण्डा LBS कॉलेज स्नातक में प्रवेश को 8 जून से होंगे आवेदन
गोण्डा LBS कॉलेज स्नातक में प्रवेश को 8 जून से होंगे आवेदन
इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके छात्र छात्राओं को स्नातक में प्रवेश लेने की राहें खोल दी गई हैं। जिले के सभी डिग्री कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कराई गई है। जिसमें नई शिक्षा नीति के तहत बीए, बीएससी बीकाम आदि में लोग प्रवेश ले पाएंगे। प्रवेश के लिए अलग अलग डिग्री कॉलेजों ने अलग अलग रास्ते अख्तियार किए हैं।
लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 8 जून से शुरू हो जाएगी। प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार ने बताया कि 2 जुलाई तक लोग पंजीकरण करा सकेंगे। पहली मेरिट सूची का प्रकाशन 8 जुलाई को होगा। सूची में आने वाले छात्र 15 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे। दूसरी मेरिट सूची का प्रकाशन 17 जुलाई को होगा। 20 जुलाई तक प्रवेश लिए जा सकेंगे। तीसरी मेरिट सूची 22 जुलाई 2023 जिसमें आने वाल छात्र 25 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे।