गोंडा
Trending
गोण्डा में हर घंटे हो रही 239 मिलियन यूनिट बिजली खपत
गोण्डा में हर घंटे हो रही 239 मिलियन यूनिट बिजली खपत

कई दिनों से हो रही तल्ख धूप और भीषण गर्मी से जिले में बिजली की मांग बढ़ी है। इसके चलते बिजली की खपत हर घंटे 239 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई है। सामान्य दिनों में जिले में 210 से 215 मिलियन यूनिट बिजली की खपत होती है। एक अनुमान के मुताबिक भीषण गर्मी और उमस के दौरान जिले में बिजली मांग 245 मिलियन यूनिट तक पहुंच जाती है। उधर, बिजली न मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बेहाल हैं।
जिले में कुल 42 उपकेन्द्र हैं। इनमें सबसे अधिक करीब पांच लाख ग्रामीण फीडरों के उपभोक्ता हैं। शहरी उपभोक्ता करीब पौने दो लाख हैं।