गोंडा
चोरी के लैपटॉप के साथ दो गिरफ्तार
गोण्डा। कोतवाली देहात के धनई पट्टी ग्राम सभा मे बने पंचायत भवन में कुछ दिनों पूर्व लैप टॉप की चोरी हो गई थी। जिस का मुकदमा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी ने दर्ज कराया था। कोतवाली देहात के प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की गई। जिस में धनई पट्टी निवासी विनय कुमार औऱ अमित पांडेय को गिरफ्तार किया गया। इन के पास से चोरी हुई दो लैपटॉप को बरामद किया गया। दोनो को जेल भेजा गया।