
गोंडालाइव अपडेट
सरयूघाट चौकी से अयोध्या सड़क पर अचानक नीलगाय एक कार से टकरा कर सड़क पर घायल
Advertisement 
Advertisement 
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के सरयूघाट चौकी से अयोध्या सड़क पर अचानक नीलगाय एक कार से टकरा कर सड़क पर घायल हो कर गिर गया इस घटना के बाद कार सवार लोगों ने घायल नीलगाय के इलाज के लिए वनविभाग को सूचना दी लोग कार सवारों के काम की तारीफ कर रहे हैं इस घटना बाबत वनदरोगा अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि कार सवार लोग कार से जा रहे थे अचानक एक नीलगाय कार सामने आ कर टकराया जिसमें कार तो क्षतिग्रस्त हो गया पर कार सवार लोग बाल बाल बचे गये है नील गाय को इलाज कर जंगल में छोड़ दिया गया है



