गोंडालाइव अपडेट
16 वर्षीय किशोर ने किया सुसाइड, गोंडा में फंदे से लटकती मिली बॉडी
गोंडा के नवाबगंज कस्बे के बाजपुरवा मोहल्ले में 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किशोर की आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं, चाचा से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है।
किशोर बाजपुरवा निवासी चंद्र प्रकाश तिवारी के पुत्र लक्ष्मीनारायण तिवारी ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 9:30 बजे उनके भतीजे नमन तिवारी उम्र 16 वर्ष पुत्र कृष्ण मोहन तिवारी ने घर के छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। नमन के दो बहनें और एक भाई है जबकि उसके माता-पिता रोजगार के संबंध में लुधियाना रह रहे हैं, जहा उनका स्वयं का छोटा-मोटा कारोबार चलता है।