पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को मिलेगा लाभ
पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को मिलेगा लाभ
पीएम विश्वकर्मा के तहत परम्परागत कारीगरों को उन्नतशील टूल्स, बगैर गारंटी कर्ज, डिजिटल भुगतान और ब्राण्डिंग सपोर्ट करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त उद्योग बाबूराम ने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें 18 ट्रेड को शामिल किया गया है। लाभार्थी को स्वतः अथवा जन सेवा केन्द्र के माध्यम से अपने को किसी एक ट्रेड में पंजीकृत कराना है।
सम्बन्धित ट्रेड में लाभार्थी को 05 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा, जिसके उपरान्त लाभार्थी को 15 हजार ई-रूपी / ई-वाउचर दिया जायेगा, जिससे लाभार्थी अपने ट्रेड से सम्बन्धित टूलकिट को खरीद सकेगा। टूलकिट प्राप्त कर रोजगार प्रारम्भ करने वाले लाभार्थियों को इच्छुक होने पर एक लाख का ऋण 5 प्रतिशत के सामान्य बयाज पर बगैर किसी गारण्टी के उपलब्ध कराया जायेगा।
आवेदक वेबसाइट पीएमवीआईएसएचडब्ल्यूएकेएआरएमएडॉटजीओवीडॉटआईएन www.pmvishwakarma.gov.in पर जरूरी अभिलेखों के साथ आवेदन कर सकते है।