मंडलायुक्त ने सीताद्वार मंदिर परिसर में झाडू लगाकर ’’स्वच्छता ही सेवा’’ श्रमदान कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
मंडलायुक्त ने सीताद्वार मंदिर परिसर में झाडू लगाकर ’’स्वच्छता ही सेवा’’ श्रमदान कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार ’’स्वच्छता ही सेवा-कचरा मुक्त अभियान 15 सितम्बर से पूरे देश में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत दो अक्टूबर के अवसर पर स्वच्छता के लिए जन आन्दोलन उत्सव के तहत ’’स्वच्छ भारत दिवस’’ के रूप में मनाया जाना है, जो महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर एक श्रृद्धांजलि है। इसके तहत श्रावस्ती जनपद के विकास खण्ड इकौना अन्तर्गत स्थित सीताद्वार मंन्दिर परिसर में मा0 विधायक रामफेरन पाण्डेय, जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी/देवीपाटन मण्डल गोण्डा के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र, ने विधायक जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने स्वयं झाडू लगाकर ’’स्वच्छता ही सेवा-2023 ’कचरा मुक्त भारत’’ 01 घण्टे श्रमदान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन का मूल आधार है। किसी भी समाज के लिए स्वच्छता सामाजिक रूप से भी आवश्यक है और स्वास्थ्य के लिए भी आवाश्यक है। इसलिए साफ-सफाई अपनाकर ही बीमारियों से बचा जा सकता है। देश के मा0 प्रधानमंत्री जी के मंशानुसार महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर ’’स्वच्छता ही सेवा-2023 कचरा मुक्त भारत’’ कार्यक्रम को जनआन्दोलन के रूप में मनाया जा रहा है, जो बहुत ही सराहनीय है। इस इसका उद्देश्य सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश भर में जन भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आगामी दिनों में जिले के सभी अस्पतालों, सरकारी कार्यालयों एवं सभी ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की जायेगी। इस अभियान के माध्यम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले को साफ-सुथरा रखने के लिए ’स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े से जुड़़कर सभी जनपदवासी स्वयं को स्वच्छता के प्रति समर्पित करें और जनपद को स्वच्छ बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें।