मार पीट में घायल वर्द्ध की इलाज के दौरान मौत
मार पीट में घायल वर्द्ध की इलाज के दौरान मौत
Gonda News: गोण्डा। थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पूरेशिवा बख्तावर जै जै राम पुरवा निवासी 60वर्षियअनूप तिवारी को फरसे से मारकर आठ जून को मरणासन्न कर दिया गया था। एक माह तक इलाज चलने के दौरान जिला अस्पताल में सोमवार की देर शाम को मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक अनूप के लड़के देव प्रकाश तिवारी ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर उस के घर पर धार दार हथियार से हमला कर दिया गया था जिस में उस के पिता अनूप तिवारी को ज्यादा चोट आई थी। लखनऊ में सर का ऑपरेशन हुआ था। होश न आने की वजह से डॉक्टर ने कोमा में बता कर जवाब दे दिया था। वहाँ से दुबारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता अनूप तिवारी को बचाने के दौरान उनके लड़के देव प्रकाश ,बहु ममता को भी चोट आई थी। पुलिस ने मार पीट का मुकदमा। दर्ज किया था।