गोंडा जिले के थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा 06 माह के लिए किये गये जिला बदर आरोपी छोटू पुत्र साहेब अली निवासी ग्राम सिंगारीपुरवा मौजा डुढाव थाना मोतीगंज को जनपद के सिंगारीपुरवा से गिरफ्तार किया गया। इस आरोपी को दिनाकं 29.09.2023 से 06 माह के लिए जनपद सीमा से बाहर रहने हेतु जिला बदर किया गया था ।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंगारी पुरवा निवासी जिला बदर आरोपी छोटू उर्फ साहेब अली अपने गांव में मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने उसे मंगलवार को रात घर के पास से दबोच लिया। थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।