गोण्डा।तरब गंज थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय एम आर की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। तरब गंज थाना क्षेत्र के गौहनी गांव के निवासी रविनन्दन मिश्रा पुत्र नरेंद्र लाल मिश्रा एक दवा की कम्पनी में एम आर का काम करता था। गुरुवार के दिन ही दवा से सम्बंधित कार्य के लिए घर से निकला था। देर रात्रि करीब 9 बजे दवा का काम खत्म कर के वापस घर लौट रहा था। दुर्जन पुर बाजार के आस पास किसी अज्ञात वाहन ने उस को टक्कर मार दिया। इलाज के लिए उस को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान उस की मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया।
तीन माह पूर्व हुई थी, शादी
मृतक रविनन्दन मिश्रा पेशे से एम आर का काम करता था। मृतक के पिता नरेंद्र लाल ने बताया कि तीन माह पूर्व 11 जून को उस की शादी हुई थी। सड़क दुर्घटना में मौत के बाद घर मे दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा।