गोंडा
Trending

Police administration suggestions in Gonda regarding Prime Minister Modi's program

अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर गोंडा में पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। डीआईजी देवी पाटन रेंज अमरेंद्र प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अधिकारियों के साथ गोंडा-अयोध्या बॉर्डर पर पहुंचकर बॉर्डर का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी का जायजा लिया।
इसके साथ ही डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल और तरबगंज क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा ने गोंडा अयोध्या सीमा पर ड्रोन कैमरे से अनवरत रूप से निगरानी रखने और सतर्क दृष्टि बनाए रखने के सख्त निर्देश भी दिए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। साथ ही साथ यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए अयोध्या से समन्वय स्थापित कर रूट डायवर्जन का कड़ाई से पालन करने के साथ अयोध्या की तरफ आने- जाने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग के लिए निर्देश दिए हैं। गोण्डा- अयोध्या सीमा के आसपास स्थित होटलों, ढाबों, दुकानों की चेकिंग की। नियमित रूप से संघन चेकिग कराने, नये कर्मचारियों व किरायेदारों को रखने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन अवश्य रूप से कराए जाने के निर्देश दिये हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल की ड्यूटी चिह्नित स्थानों पर लगाने के भी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये गए है।।
इसके साथ ही रूट डायवर्जन प्लान भी निर्धारित किया गया है
जो दिनाांक-29-12-2023 को रात्रि 12.00 बजे से 30-12-2023 को अपराह्न 18.00 बजे तक जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share