गोंडा
Trending

वजीरगंज में दबंगों ने लघु बैंक शाखा संचालक को पिस्टल तान कर दौड़ाया

वजीरगंज में दबंगों ने लघु बैंक शाखा संचालक को पिस्टल तान कर दौड़ाया

मुकदमे के रंजिश को लेकर दबंगों ने बैंक मित्र पर धावा बोल दिया। बैंक मित्र ने भागने की कोशिश की तो दबंगों ने पिस्टल तान दिया। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गोंडा जनपद के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मझारा के मजरे धन्नीपुरवा गांव निवासी बैंक मित्र मनीष कुमार शर्मा पुत्र स्व जोगेन्द्र शर्मा ने कहा है कि मंगलवार शाम पांच बजे अपने घर से चन्दापुर के पास लगे ट्रांसफर के पास पहुँचा था कि पहले से ही बाइक लिए विपक्षीगण अर्पित संतोष पुत्रगण विन्देश्वरी प्रसाद व कमल पुत्रगण निवासीगण ग्रा चन्दापुर महोलिया थाना
वजीरगंज जिला गोण्डा व कुछ अज्ञात व्यक्ति खड़े थे जैसे ही पीड़ित की कार देखे रास्ता रोककर बीच सड़क पर मोटर साइकिल खड़ी कर दिये। पीड़ित साइड से अपनी कार निकालने लगा तो पीड़ित के ऊपर अर्पित ओझा पिस्टल तान दिये। जैसे ही पिस्टल चलाने वाला था कि पीडित वहाँ से किसी तरीके से जान बचाकर इण्डियन बैंक चन्दापुर के लिए भागा । बेखौफ दबंग गाड़ी का पीछा करते हुए इण्डियन बैंक चन्दापुर पहुँच गये। जैसे ही बैंक मित्र बैक के सामने रुका कि विपक्षीगण पीड़ित को गाली देते हुए जान से मारने के नियत से गाड़ी के अन्दर ही हमला करते हुए पीटते हुए गले को कुछ देर तक दबाये रखा और दाँत से हाथ की अंगुली में काट लिए । शोर सुनकर घटना स्थल पर पहुँचे लोगो ने पीड़ित को आरोपियों से बचाकर बैंक के अन्दर ले गये तो पीछे से विपक्षी अर्पित बैंक में घुस आया और पीड़ित को फिर से मारने लगा । इस दौरान बैंक के कर्मचारियो ने दोनो लोगों का बीच बराव कराकर अर्पित को बैंक से बाहर करके बैंक का चैनल बंद कर ताला लगा दिया। विपक्षी बैंक से बाहर जाते समय जाने से मारने की धमकी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
YouTube
LinkedIn
Share