अब हर रोज 12 हजार लोगों को रोडवेज की बसें गंतव्य तक पहुंचाएंगी। रोडवेज ने लखनऊ रूट पर बसों की संख्या में इजाफा करते हुए 18 कर दी है। इसमें सात जोड़ी साधारण बसें तो दो जोड़ी एसी बसों को शामिल किया गया है। रोडवेज बसों से यात्रा अब आसान नहीं रह गई है। ट्रेनों का संचालन बंद होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। हर रोज पहले दस हजार यात्री विभिन्न स्थानों के लिए बस से यात्रा करते थे। ट्रेनों का संचालन बंद होने से इनकी संख्या 13 हजार पहुंच गई है। रोडवेज की बसों में भीड़ बढ़ गई है। बसों में चढ़ने के लिए यात्रियों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है।
Categories