बीकापुर।
कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर पातूपुर निवासी प्रगतिशील किसान राघवेंद्र दूबे पुत्र रामदेव दुबे के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर में लगी लिप गार्ड कंपनी की बैटरी बीती रात अज्ञात तुच्छ चोर खोल ले गए। खेत की जुताई करने के लिए किसान जब ट्रैक्टर के पास पहुंचा तो बैटरी गायब मिली। पीड़ित किसान राघवेंद्र दुबे ने बताया कि बैटरी गायब देखकर आसपास तलाश की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित किसान द्वारा अज्ञात के विरुद्ध बैटरी चोरी की कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
Categories
घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की बैटरी खोल ले गए चोर।
