नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के नगवा गांव के हल्लापुरवा मजरे शनिवार की रात्रि में छत के रास्ते से घर में घुसे चोरों लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया। पीड़ित नें थानें में दी तहरीर।
पीड़ित राज बक्स साहू पुत्र श्याम बाबू नें बताया कि शनिवार की रात्रि में परिवार के सभी लोग खाना खाने के सो गए। रात्रि में १२.३० से ३ बजे के बीच में छत के रास्ते में चोर घर में घुस आए तथा कमरे में रखी अलमारी को तोड़ कर उसमें रखा 5 सोने की चैन,१ हार विंदिया,एक जोड़ी झुमका,एक जोड़ी झाला, नौ अंगूठी,एक करधन,तीन मंगलसूत्र,एक जोड़ी बाला, एक पाजेब,एक जोड़ी पायल, पांच विछिया,एक नथुनी तथा करीब १८ हजार रुपए नगद उठा लेगए। थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह नें बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
Categories
घर में घुसे चोरों लाखों के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ किया। पीड़ित नें थानें में दी तहरीर
