Categories
गोंडा लाइव अपडेट

छह दिन बाद पुलिस ने किराना व्यापारी लूट कांड का किया खुलासा, चार गिरफ्तार ,एक लाख 64 हजार, कार बाइक बरामद, दो की तलाश

गोण्डा। कोतवाली देहात क्षेत्र के खमहरिया मोड़ सिसऊर अंदुपुर के पास बीते 10 मार्च को टेम्पो रूकवा कर थाना इटियाथोक क्षेत्र के रहने वाले किराना व्यापारी चन्द्रप्रकाश पाण्डेय पुत्र रामबरन पाण्डेय के साथ कार सवार बदमाशो ने चार लाख पचास हजार व 16,000 का कूपन लूट लिया था। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे को लेकर प्रभारी निरीक्षक देहात व प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर सेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे। पुलिस ने चन्द्रशेखर पुत्र कामिनी प्रसाद निवासी अलफनगर रूद्रगढ नौसी थाना धानेपुर,राममनोहर पुत्र श्रीराम निवासी लालक मोफिया थाना धानेपुर
, नीलेश वर्मा पुत्र स्व0 अन्नू निवासी अडवडहा मौजा उज्जैनी थाना धानेपुर, संदीप वर्मा पुत्र राम उजागिर निवासी परौती लाल मौजा उज्जैनी थाना धानेपुर को गिरफ्तार किया।
राममनोहर के पास से 1,64,200/- रूपये, सैन्ट्रो कार, पल्सर मोटरसाईकिल व जामातलाशी के दौरान अभियुक्त निलेश वर्मा के कब्जे से अवैध तमंचा 12 बोर दो जिन्दा कारतूस व अभियुक्त संदीप वर्मा के कब्जे से एक अवैध तमंचा 12 बोर दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस इस घटना में दो फरार बदमाशो की तलाश कर रही है। घटना के खुलासे के दौरान प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार,धानेपुर थानाध्यक्ष ब्रह्मानन्द,सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *