मुजेहना (गोन्डा)
थाना क्षेत्र धानेपुर अंतर्गत जमुनागंज बाजार में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों में धावा बोला जिससे हजारों का सामान लेकर चंपत हो गए। पीडितो ने थाना धानेपुर में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की । जमुनागंज निवासी धनीराम कश्यप पुत्र अमिरिका प्रसाद ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर में घुसकर प्रार्थी के पत्नी का व बहू का सारा जेवर चुरा ले गए जिसमें करधन, पायल,दसबंद,झूमकी आदि थे। व लगभग ₹6000 नगद चुरा ले गए वही जमुना गंज बाजार में वंश ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सरवन स्वर्णकार पुत्र मोतीलाल स्वर्णकार निवासी ग्राम पुरे तिलक मौजा बरदाण्ड थाना कोतवाली इटियाथोक ने बताया कि जमुना गंज बाजार में मेरी ज्वेलर्स की दुकान है। जो कि बीते 10 वर्षों से संचालित है बीती रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा मेरे दुकान का शटर तोड़कर चांदी के कुछ जेवरात पायल ,बिछुआ लगभग 500 ग्राम चुरा ले गए बाजार में स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पर तैनात गार्ड द्वारा 112 नंबर पर कॉल कर बुलाया गया और मौके पर पुलिस कर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धानेपुर संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जमुना गंज बाजार में बैंक पर गार्ड रात्रि में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहते है चोरों ने एक ज्वैलर्स की दुकान व एक घर पर धावा बोलकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन गार्ड द्वारा सतर्कता बरतने से अपने चोरी करने के अंजाम में सफल नहीं हो पाए तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।