मुजेहना (गोंडा)
जम्मू से अपने घर लौट रहा पूरे दत्तई एक युवक रास्ते में जहर खुरानों ने अपना शिकार बनाया।कंडक्टर को बाबागंज पहुंचने पर जानकारी हुई तो डायल 112 पुलिस के हवाले कर दिया।जिसके बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरेदत्तई निवासी मो आसिफ जम्मू में मेहनत मजदूरी करता था। 8 माह बाद वह घर लौट रहा था।जम्मू से वह जम्मूतवी ट्रेन से लखनऊ पहुंचने के बाद रोडवेज बस से बाबागंज का टिकट लिया था।बस में ही जहरखुरानों ने दोस्ती कर घाघरा के पास जब बस रुकी तो मौका पाकर जहर खुरानों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया।जिससे वह धीरे धीरे बेहोश हो गया।इसके बाद जहरखुरानों ने अपना शिकार बनाया और बस में छोड़कर फरार हो गए।परिजनों के मुताबिक मोबाइल व पांच हजार रुपये नगदी जहरखुरानी गिरोह के लोग ले गए।बाबागंज में पहुंचने पर जब वह नहीं उतरा इस पर परिचालक ने जब टिकट व यात्रियों का मिलान किया।एक यात्री अधिक होने पर बाबागंज के आगे रेतवागाड़ा के बस रोककर कंडक्टर ने जब यात्री से उतरने के लिए कहा तो वह बदहवास था।इस पर परिचालक ने डायल 112 पुलिस को सूचित कर हवाले कर दिया।टीम प्रभारी दिनेश यादव ने बताया कि जहरखुरानी के शिकार युवक को एम्बुलेंस के जरिए उपचार के लिए सीएचसी मुजेहना भिजवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई।परिजन घर लेकर चले गए हैं हालांकि अभी उसकी हालत ठीक नहीं है।
Categories
जम्मू से अपने घर लौट रहा पूरे दत्तई एक युवक रास्ते में जहर खुरानों ने अपना शिकार बनाया
