नवाबगंज (गोंडा) जायरीनों से भरी पिकप अनियंत्रित होकर पलटी ,एक दर्जन लोग हुए घायल,चार की हालत गंभीर जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सुल्तानपुर से एक पिकप में सवार हो कर कुछ लोगों बहराइच के दरगाह शरीफ गए थे जहां से रविवार को अपने घर वापस लौट रहे थे कि पिकप रविवार की रात्रि में गोंडा-अयोध्या मार्ग पर परसापुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर कमरूद्दीन पुत्र शफीउल्ला,उनका बेटा वाहिद उम्र १८ वर्ष, इंतजार उम्र १२ वर्ष तथा पत्नी कमरुननिशा की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि मोहम्मद शरीफ,निसार अहमद, एहसान अली, शहनाज़ सहित आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आईं जिन्हें डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।कस्बा चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने बताया कि पिकप का एक्सेल टूट जाने के कारण पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई थी। पुलिस नें तत्काल पहुंच कर सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।