जायरीनो से भरी बस और ट्रेलर में हुई, भिड़न्त, एक बालिका की मौत, दो दर्जन घाय
झझरीगोण्डा। अयोध्या मार्ग स्थित परसा पुर के पास बहराइच दरगाह मेला से लौट रही जायरीनों से भरी बस और ट्रेलर में आमने सामने टक्कर हो गई। जिस में एक बालिका की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें निजी और जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। बीती रात्रि में बहराइच दरगाह मेला से एक प्राइवेट बस जोन पुर जा रही थी। जिस की आमने सामने एक ट्रेलर से जबरदस्त भिड़न्त हो गई । जिस में सवार 60 वर्षीय शरीफ पुत्र रफीक लल्ला, निवासी जोनपुर, 32 वर्षीय राजित राम पुत्र राम केवल निवासी महबूब गंज गोसाई गंज अयोध्या, जान मोहम्मद की 15 वर्षीय बालिका मुन्नी निवासी तारापुर तकिया जोन पुर ,50 वर्षीय जान मोहम्मद पुत्र शाहजहां निवासी तारा पुर तकिया जोन पुर 4 वर्षीय सिफ़ा पुत्री शहनाज निवासी तारा पुर जोनपुर सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।जिस में बालिका मुन्ना की मौत हो गई। बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राइवेट बस जोन पुर से बहराइच दरगाह मेला गई थी। लोग वही से दर्शन कर के वापस लौट रहे थे। बस में करीब 40 लोग से अधिक सवार थे। बाकी लोगो को हल्की चोटे आई है। दुर्घटना के बाद बस फस गई थीं उस को जी सीबी मांगा कर हटाया गया। स्थानीय लोगो ने घायलों की काफी मदद किया।
Categories
जायरीनो से भरी बस और ट्रेलर में हुई, भिड़न्त, एक बालिका की मौत, दो दर्जन घायल
