Categories
गोंडा लाइव अपडेट

जाली नोटों के कारोबारियो के गैंग को पुलिस ने पकड़ा, पांच लाख नकली नोट भी किया बरामद, तीन को भेजा ,जेल

गोण्डा। पुलिस और एस ओ जी टीम ने जाली नोटों के कारोबारियो को धरदबोचा और उन के पास से पांच लाख 90 हजार नकली नोट के साथ ही 95 हजार का असली नोट बरामद किया है। गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर के जेल भेजा है। क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम के निर्देश पर नगर कोतवाल राकेश सिंह एवं एस ओ जी टीम के प्रभारी संतोष कुमार सिंह, काफी दिनों ने नकली नोटों के कारोबार की तलाश कर रही थी। सोमवार की देर रात्रि को उतरौला मार्ग से हवलदार पुरवा की ओर जाने वाले सड़क के पास एस ओ जी टीम के रणधीर सिंह, महेंद्र कुमार यादव, यशवंत यादव, अमित यादव, अरविंद कुमार ने सिवफ्ट डिजायर कार के साथ ही नरसिंह नारायण शर्मा पुत्र राम अभिलाख, निवासी करम डीह, भट पुरवा,दिलीप कुमार तिवारी पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी परसिया पंडित पुरवा थाना धाने पुर, बहराइच जिले के थाना पयाग पुर निवासी ननके शर्मा पुत्र मुंन्ना लाल को गिरफ्तार किया। इन के पास से पांच सौ रुपये का जाली नोट पांच लाख 90 हजार, असली नोट के 95 हजार रुपये, एक सुटकेश, आठ गड्डी नोट के सादा पेपर, एक पिस्टल नकली, 4 वाहन नम्बर प्लेट, चार मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया है। तीनो अभियुक्तों को पुलिस ने जेल भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *