बभनान (गोंडा) गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बभनान में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर टप्पेबाज ने एक गल्ला व्यवसाई से ₹50000 ले उड़ा।मौके पर पहुंची पुलिस टप्पेबाज की बाइक का पीछा किया पर उन्हें पकड़ नहीं पाई ।
कस्बे के वार्ड 3 लोहिया नगर निवासी गल्ला व्यवसाई गोविंद की दुकान बभनान कस्बे में गौर बभनान मार्ग पर समय माई गेट के समीप स्थित है ।मंगलवार को देर शाम एक व्यक्ति उसके पास आकर गेहूं बेचने की बात करते हुए कहा कि उसे नगद पैसे पर बेचना है भले ही उसे बाजार भाव से थोड़ा कम ही रेट दे ।पर तत्काल उसका भुगतान कर दे। जब व्यवसायी उसके बताए गए स्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंचा तो गेहूं बेचने वाला व्यक्ति पहले उससे ₹50000 लेने के बाद गल्ला देने की बात कही ।व्यवसाई जैसे ही उसे 50,000 दिया तो वह पैसा पाते ही मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग निकला।व्यवसायी के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों सहित पुलिस ने टप्पेबाज का पीछा किया पर वह भागने में कामयाब रहा।
Categories
टप्पेबाज ने उड़ाया 50 हजार
