बालपुर गोंडा। ग्राम गोगिया के युवक को तेज रफ्तार टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दिया। इससे युवक का सिर फटा गंभीर चोटें आईं।
मामला थाना कोतवाली देहात की ग्रामपंचायत गोगिया के पास परसपुर रोड का है। थाना परसपुर के गांव चंदापुर गुरेटी निवासी 25 वर्षीय युवक विशाल किसी काम से जा रहा था। उसे तेज रफ्तार एक टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दिया। इससे उसका सिर फट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। बालपुर कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में उसका इलाज कराया गया। बालपुर चौकी के सिपाही अनुज अवस्थी व 112 की पुलिस टीम ने मामले की सूचना अस्पताल में पहुँचकर दर्ज किया