झझरीगोण्डा। टेबलेट न मिलने से नाराज सैकड़ो छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पहुँच कर जमकर हंगामा काटा और नारे बाजी किया। राजकीय पालीटेक्निक के छात्र बृज भूषण ने बताय कि करीब अंतिम वर्ष के करीब 300 से अधिक छात्र है । जिनको मोबाइल टेबलेट नही मिला है। छात्रों ने बताया कि उनकी अंतिम वर्ष की परीक्षा 25 जून से होनी है। इस के बाद हम लोग चले जायेंगे। तब हम लोगो को टेबलेट नही मिल पायेगा। विद्यालय प्रशासन से जानकारी किया गया, तो बताया कि आप लोगो का टेबलेट नही आया है, जिस की वजह से वितरण नही किया है। छात्रों को कहना है कि प्राइवेट विद्यालय में टेबलेट वितरण किया जा चुका है। सरकारी विद्यालय होने के बाद भी छात्रों को टेबलेट नही दिया गया।
Categories
टेबलेट न मिलने से नाराज छात्रों ने , जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में काटा हंगामा
