करनैलगंज(गोंडा)। ट्रेन से गिरकर एक 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना कस्तूरी रेलवे स्टेशन के पास की है। दोपहर बाद किसी ट्रेन से गिरकर एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है। मौके पर गये एसआई मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के जेब से मिले कार्ड के अनुसार मृतक का नाम मोहम्मद रफ़ीकी पुत्र मोहम्मद रोशन उम्र 27 वर्ष निवासी हाता गोरखपुर है। उन्होंने बताया कि मृतक के घर सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।
Categories