दुकान बंद कर बेटे के साथ बाइक से घर जा रहे सराफा व्यापारी से बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे से धमकाकर 70 हजार नकदी समेत 11 लाख के गहने लूट लिए और फरार हो गए। मामले में थाना इटियाथोक में बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के कंधरा तेजी गांव के रहने वाले शेष नारायन सोनी ने बताया कि वह इटियाथोक थाना क्षेत्र के नरौरा भराररपुर में सराफा की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार को देर शाम दुकान बंद करने के बाद बेटे दीपू के साथ बाइक से घर जा रहे थे।
रास्ते में नरौरा भराररपुर रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रोक लिया और तमंचे से धमकाकर 70 हजार रूपया नकदी व लगभग 11 लाख रूपये की कीमत के आभूषणों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। शेष नारायण ने थाना इटियाथोक में बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।