गोण्डा जिले के वजीरगंज विकासखंड के 75 ग्राम पंचायतों में स्थित दर्जनों तालाब के पानी सूख चुके हैं। बचे हुए कुछ तालाबों में पानी सूखने के कगार पर है। ग्राम पंचायत सोहना, करौंदा, भटपुरवा में स्थित तालाब में पानी पूरी तरह सूखा हुआ है। ग्राम पंचायत करनीपुर में पंचायत भवन के करीब स्थित तालाब सूख चुका है। वहीं महीनों से चिल्हिया पोखरा का निर्माण भी अधर में लटका हुआ है। लगातार बढ़ रही गर्मी से पशु पक्षियों का बुरा हाल है। गर्मी से जहां मनुष्य परेशान हैं वहीं तालाबों और पोखरों में पानी न होने के कारण पशु-पक्षी बेहाल हैं। प्रशासन ने अभी तक तालाबों में पानी भरवाने का कोई बंदोबस्त नही किया है। प्यास से व्याकुल होकर पक्षी दम तोड़ रहे हैं। कुछ तालाबों में इस समय धूल उड़ते हुए देखा जा रहा है।
Categories
तालाबों में सूख गया पानी, प्यासे भटक रहे जानवर
