गोंडा। तालाब में उतराता मिला नवजात शिशु का शव, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
घटना कोतवाली नगर अंतर्गत गोंडा नगर क्षेत्र से जुड़ी है। गुरुवार को यहां पांडेय तालाब में एक बच्चे का शव उतराता देखा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। तालाब के आस पास नृसिंग होम संचालित हो रहे है। जिससे लोग तरह तरह का कयास लगा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। उन्होंने बताया कि प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है