गोंडा। रोडवेज की अनुबंधित बस व कार की आमने सामने टक्कर के चलते हुए बड़े हादसे में दो लोगों की मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बस और कार की टक्कर होने के बाद कार के परखच्चे उड़ गये।
जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र में बलरामपुर रोड पर वन विभाग डिपो के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस व कार में आमने सामने की जोरदार टक्कर के चलते बड़ा हादसा हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई व तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई। बलरामपुर से गोंडा की तरफ परिवहन निगम की बस आ रही थी।
घटना में वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।