मनकापुर गोंडा।रविवार को दोपहर से पहले मनकापुर-नबाबगंज मार्ग पर कोयला लदे डम्फर ने सायकिल सवार को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।
कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर-नबाबगंज मार्ग पर नबाबगंज की तरफ से आ रहे ओवरलोड कोयला लदा डम्फर की चपेट में आने से सायकिल सवार की मौके पर मौत हो गयीं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व डम्फर को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी
नबाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम किशुनदासपुर के मजरे शुक्लपुरवा गांव निवासी राजेश वर्मा उम्र 45 वर्ष ने अपने गांव से अपनी पुत्री को साइकिल पर बैठा कर उसके ननिहाल धानेपुर जा रहा था कि रास्ते मे मनकापुर -नबाबगंज मार्ग पर स्थित ग्राम भिटौरा के मूसेगंज के पास खुद बैठ गया और पुत्री पानी पीने के लिये नल पर चली गई।उसी दौरान नबाबगंज की तरफ से आ रहे कोयला लदा डम्फर ने सायकिल सवार को रौंद दिया।वही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि शव व डम्फर को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।