ब्रेकिंग न्यूज( बरेली)
थाना शेरगढ़ के ग्राम केसरपुर में बीती रात कुछ अज्ञात चोर प्राथमिक विद्यालय केसरपुर में घुस गए जिन्होंने विद्यालय से 1 गैस सिलेंडर गैस चूल्हा 4 लाइट पंखे व रसोई के बर्तन लेे गए चोरों ने विद्यालय के कमरों में लगे ताले तोड़ दिए सुबह करीब प्राता 6.00 बजे विद्यालय में सफाई कर्मी जब झाड़ू लगाने विद्यालय गया तो उसे कमरों के ताले टूटे नजर आए सफाई कर्मी ने तुरंत गांब के सरपंच भानु प्रताप मिश्रा व ग्रामीण के लोगो को चोरी की जानकारी दी गांव वाले व सरपंच तुरंत विद्यालय पहुंचे बहा उन्हें कमरों के ताले टूटे नजर आए और विद्यालय से सामान चोरी नजर आया गांव के सरपंच ने तुरंत अपने थाना शेरगढ़ को घटना की जानकारी दी थाना शेरगढ़ की पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया
Categories
थाना शेरगढ़ के ग्राम केसरपुर में बीती रात कुछ अज्ञात चोरो ने प्राथमिक विद्यालय केसरपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया
