गोंडा।दुबहा बाज़ार शुक्रवार करीब चार बजे एक ट्रक हाई टेन्शन तार की चपेट में आ जाने से जल कर खाक हो गया।
मिर्जापुर चीनी मिल में लग रहे एथेनॉल प्लांट की पार्ट्स को लेकर दुबहा बाजार की तरफ से जा रहे ट्रक HR 39 E 1783 कटराबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनगांव के मजरा ग्राम बनगांव डीहा के प्रथमिक विद्यालय के पास पहुंचा ही था की अचानक हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से ट्रक में आग लग गई। जिससे वह धू-धू कर जलने लगा। ट्रक ड्राइवर सहित सभी ने ट्रक छोड़कर जान बचायी। प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया के फायर बिग्रेड की गाड़ी बुला कर आग बुझा दी गई है। ड्राइवर सहित सभी सुरक्षित है । किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।
Categories
दुबहा बाज़ार शुक्रवार करीब चार बजे एक ट्रक हाई टेन्शन तार की चपेट में आ जाने से जल कर खाक
