मनकापुर(गोण्डा)।मंगलवार की देर शाम को दो बाइक के आमने-सामने टक्कर जाने से चार लोग घायल हो गये।जिन्हे एम्बूलेंस से सीएचसी लाया गया।जहां चिकित्सको ने गम्भीर रुप से घायल दो युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुडवा निवासी शिवदीन पुत्र जगेलू प्रसाद व गोविंद पुत्र राजाराम ग्राम पंडितपुर के मजरे तेन्दुआ निवासी मंगलवार की देर शाम को बाइक से मछली बाजार जा रहे थे।इसी बीच मनकापुर-मछली बाजार मार्ग पर ललक पुर गांव के पास सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।जिसमे बाइक सवार शिवदीन(30),गोविंद(20) व सुग्गू लाल( 37) पुत्र बुधराम निवासी ग्राम वकील कुआ वजीर गंज, राम लौटन(35)पुत्र लवकुश निवासी खरगूपुर घायल हो गए। जिन्हे ग्रामीणो के सहयोग से एम्बूलेंश द्वारा सीएचसी लाया गया।जहां डाक्टर डीके भास्कर ने गंभीर रूप से घायल शिवदीन व गोविंद को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं अन्य दो चोटहिल लोगों का भी उपचार कर घर रवाना कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना संज्ञान में है और मौके पर पुलिस भेजी गई है।