गोंडा। कटरा रोड पर ग्राम झलिया के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल सवारों में जबरदस्त टक्कर हो गई।इसमें तीन लोग घायल हो गये। इनमें से एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर है। स्थानीय प्राइवेट डाक्टर ने उसे गोंडा रेफर किया।
यह दुर्घटना थाना कटरा बाजार क्षेत्र की ग्रामपंचायत छिटनापुर के गांव झलिया के पास रविवार को हुई। बालपुर कटरा बाजार रोड पर तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल सवारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसमें तीन लोग घायल हो गये। इनमें से एक 20 वर्षीय युवक लल्लू निवासी ग्राम भैरमपुर की हालत ज्यादा खराब है। स्थानीय कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में परिजनों ने उसे दिखाया। उसको बेहोशी की हालत में डाक्टर ने गोंडा रेफर कर दिया। दो अन्य घायल होने वाले युवक ग्राम झलिया के निवासी है। मलहम पट्टी के साथ इलाज कराकर वे अपने घर चले गये।