तरबगंज गोंडा। तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गौहानी निवासी पंडित शिव मूर्ति का शव संदिग्धावस्था में टेढ़ी नदी में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पहुंच कर पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गौहानी के मजरा शिवलाल पुरवा निवासी पं.शिवमूर्ति का शव मंगलवार शाम को टेढ़ी नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता मिला। इसकी सूचना ग्रामप्रधान दिग्विजय पाण्डेय व पुलिस को दीगयी ।मौके पर पहुँची तरबगंज पुलिस व ग्रामप्रधान ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम में भेजा। घरवालों के अनुसार पं.शिवमूर्ति रात से ही गायब थे ।उन्हे ढूढ़ने का प्रयास चलरहा था। उनका शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज कुमार पाठक ने बताया की टेढ़ी नदी से एक शव मिला। उसे पानी से निकालकर पोस्टमार्टम में भेजा गया है ।प्रथम दृष्टया मौत पानी में डूबने से प्रतीत होरही है। रिर्पोट आने पर मौत के सही कारण का पता चल पायेगा। अगर तहरीर मिलेगी तो जाँचकर करवाई जायेगी।